दनु (भारत)
ऋग वेद की मान्यता के अनुसार दनु पूर्व काल की एक देवी थी। वह दानवों की माँ थी जो देवों के विरुद्ध उठ
ऋग वेद की मान्यता के अनुसार दनु पूर्व काल की एक देवी थी। वह दानवों की माँ थी जो देवों के विरुद्ध उठ खड़े हुए थे। बाद के समय में वह दक्ष की पुत्री और कश्यप की तीसरी पत्नी बताई गई है। इसी नाम से नेपाल में एक नदी भी पाई जाती है।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "संग्रहीत प्रति". Archived from the original on 30 अगस्त 2018. Retrieved 29 अगस्त 2018.