दन्तमज्जाशोथ
(दन्तमज्जा शोथ से अनुप्रेषित)
दन्तमज्जाशोथ (Pulpitis) दातों का एक प्रमुख रोग है जिसमें दन्तमज्जा का शोथ (inflammation) हो जाता है। दन्तमज्जा में रक्त नलिकाएँ,तंत्रिकाएँ तथा संयोजी ऊतक होते हैं जो दाँतों को रक्त एवं पोषण प्रदान करते हैं। दन्तमज्जाशोथ होने का मुख्य कारण जीवाणु संक्रमण है। दाँतों में क्षरण उत्पन हो जाने के कारण दान्तों में जीवाणुओं का संक्रमण होने लगता है। इससे ही दाँतों में दर्द होने लगता है।