दयाकोर
शुद्धि किशन पालीवाल
दयाकोर या दयाकौर एक छोटासा सा गांव है जो भारतीय राज्य राजस्थान के फलोदी ज़िले के अंतर्गत आता है।[1] राज्य राजस्थान के फलोदी ज़िले के अंतर्गत आता है। पीलवा ,जालोड़ा ,कुशलावा लोहावट । इत्यादि इनके पड़ोसी गाँव हैं। [2] यहां विभिन्न जातियां निवास करती है तथा हिंदुओं के अलावा मुस्लिम धर्म के लोग भी निवास करते है।
दयाँकोर गाँव में से होकर एक राजीव गांधी लिफ्ट नहर बहती हैं , इसी के अतिरिक्त 'पीलवा, सदरी, जंभेश्वर नगर जल परियाेजना' का हेड क्वार्टर भी तेली पुलिया दयाँकोर हैं |
यह गांव आज से लगभग 300 साल पहले बसाया गया
जिसमे आज 6 राजस्व गाँव सम्मिलित है जिसका मुख्य राजस्व गांव चट्टालनगर हे. यंहा पर श्री विश्वकर्मा गार्डन भी स्थित है
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
- ↑ https://www.census2011.co.in/data/village/84436-daya-kor-rajasthan.html
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 फ़रवरी 2016.