दरिद्रता की संस्कृति

श्रवण सोनी

गरीब लोग गरीब ही होते है । क्योंकि वह मन लगाकर कोई काम नहीं करते है। यदि मन लगाकर कोई काम। करे तो उनकी दरिद्रता खत्म हो जाएगी।

दरिद्र लोग यदि मन लगाकर कोई भी काम करे तो भगवान उनकी दरिद्रता खत्म कर देता है ।

लोग ऎशा सोचते है ।

लेकिन येशा नहीं ।

भगवान किसी को ऎसा नहीं कहता कि बिना कर्म करे फल मिलेगा ।

लोग तो इंतजार करते है बिना किसी कर्म के ।

इसलिए लोग दरिद्र रह जाते हैं।

लोग किसी भी काम में कुछ नुक्स निकाल कर काम को नहीं पे टाल देते है यही है दरिद्रता ।

यदि हमरी लाइन में कुछ ग़लत लिखा हो तो हमे माफ करना ।।

धन्यवाद।

दरिद्रता से मुक्ति पाने के लिए हमे कॉन्टैक्ट करे

1008 श्री श्री श्री सतीश चन्द्र जी महाराज

हमारा वॉट्सएप नम्बर है । 8743810800

केवल व्हाट्सएप ।