दस डिग्री जलसन्धि (Ten Degree Channel) भारत के अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह में छोटे अण्डमान द्वीप को कार निकोबार द्वीप से अलग करने वाली जलसन्धि है, जो 10 अक्षांश उत्तर पर स्थित है। यह लगभग १५५ किमी चौड़ी है और १० डिग्री अक्षांश (लैटिट्यूड) के समीप पश्चिम में बंगाल की खाड़ी को पूर्व में अंडमान सागर से जोड़ती है।[1]

दस डिग्री जलसन्धि
दस डिग्री जलसन्धि -
तटवर्ती क्षेत्र  भारत
अधिकतम लंबाई 155 कि॰मी॰ (509,000 फीट)

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Chinese naval ships detected near Andamans". The Times of India. मूल से 11 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 अप्रैल 2016.