दारिपल्ली रामैया
भारतीय समाज सेवक्
दारिपल्ली रमैया (जन्म: १९३७) भारत के सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्हें २०१७ में हरियाली फैलाने में विशेष योगदान के लिये पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
श्री रमैया तेलंगण के खम्मम जिले के रेड्डिपल्लि गाँव के निवासी हैं। स्थानीय लोग उन्हें 'चेल्ता रमैया' (वृक्ष रमैया) कहते हैं। ऐसा अनुमान है कि खम्मम जिले में और उसके आसपास उन्होने १० लाख से अधिक पौधे लगाये हैं ताकि हरियाली को वपस लाया जा सके। वे उस तरह के पौधे लगाते हैं जो छाया देते हैं, फल देते हैं या बायोडीजल के लिये काम आते हैं। इन्हें लौग प्यार से the tree man भी बुलाते हैं।