दिल्ली परिक्रमा रेल सेवा

(दिल्ली उपनगरीय रेलवे से अनुप्रेषित)

परिक्रमा सेवा दिल्ली की मुद्रिका (रिंग) रेल सेवा को कहते हैं। यह सेवा मुद्रिका यानि अंगूठी के आकार में गोलाकार रेल लाइन पर चलती हुई, पुरी दिल्ली के चक्कर लगाती है। इसमें २० रेलवे स्टेशन या हॉ्ट आते हैं। इन स्टेशनों में तीन बड़े रेलवे स्टेशन भी हैं:

दिल्ली परिक्रमा सेवा
जानकारी
क्षेत्र दिल्ली, भारत
यातायात प्रकार त्वरित पारगमन
लाइनों की संख्या
स्टेशनों की संख्या २०
प्रतिदिन की सवारियां सामान्य:१५००, अधिकतम:७०००
प्रचालन
प्रचालन आरंभ १९७० के दशक में
संचालक उत्तर रेलवे
तकनीकी
प्रणाली की लंबाई १५० कि.मी.
पटरी गेज 1,676 मि.मि. (5 फी. 6 इं.) (ब्रॉड गेज)

यह यात्रा लगभग १ घंटा ५ मिनट से लेकर १ घंटा ३५ मिनट तक की होती है। यह रेल लाइन दिल्ली की रिंग मार्ग के लगभग समानांतर चलती है। खासकर दक्षिण दिल्ली में तो एकदम ही समानांतर है, लाजपत नगर से लेकर ब्रार स्क्वायर तक।

इसमें आने वाले बीस रेलवे स्टेशन इस प्रकार से हैं:-

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें