दीपराज गौनकर

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

दीपराज गोनकर (जन्म 4 अप्रैल 1998) एक भारतीय क्रिकेटर हैं।[1] उन्होंने 28 दिसंबर 2014 को रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।[2] उन्होंने 19 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में गोवा के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।[3]

दीपराज गौनकर
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 4 अप्रैल 1998 (1998-04-04) (आयु 26)
स्रोत : ईएसपीएनक्रिकइन्फो, 30 जनवरी 2017
  1. "Deepraj Gaonkar". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 30 January 2017.
  2. "Ranji Trophy, Group C: Tripura v Goa at Agartala, Dec 28-31, 2014". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 30 January 2017.
  3. "Vijay Hazare Trophy, Group A: Maharashtra v Goa at Alur, Sep 19, 2018". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 19 September 2018.