दुक़्म
الدقم‎ / Duqm
दुक़्म is located in ओमान
दुक़्म
दुक़्म
ओमन में स्थिति
सूचना
प्रांतदेश: अल वुस्ता प्रान्त
 ओमान
जनसंख्या (२०१०): ११,२००
मुख्य भाषा(एँ): अरबी
निर्देशांक: 19°39′42″N 57°42′17″E / 19.66167°N 57.70472°E / 19.66167; 57.70472

दुक़्म (अरबी: الدقم‎, अंग्रेज़ी: Duqm) मध्य-पूर्व ओमान में स्थित एक बंदरगाह-नगर है। यह उस देश के अल वुस्ता प्रान्त में अरब सागर के किनारे स्थित है। दुक़्म में तेज़ी से विकास हो रहा है और इसकी जनसंख्या सन् २००८ में ५,१०० से बढ़कर २०१० में ११,२०० हो गई। ओमान पर्यटन विकास निगम इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाह रहा है और उसका ध्येय शहर की आबादी को २०२० तक बढ़ा कर १,००,००० करना है।[1]

भारत के साथ समझौता

संपादित करें

सन् २०१८ में भारत और ओमान में एक समझौता हुआ कि भारत दुक़्म के विकास में निवेश व योगदान करेगा। इसके अंतर्गत भारत को इस बंदरगाह पर अपनी नौसेना के जहाज़ लाने की सुविधा भी दी गई।[2]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. The Report. Oxford Business Group. पृ॰ 278. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-907065-72-9.
  2. "Indian Navy to get increased access to Omani port of Duqm, says report Archived 2018-03-25 at the वेबैक मशीन," Gabriel Dominguez and Rahul Bedi, 14 February 2018, Jane's Defence Weekly