दुदू
दूदू जिला -
यह जिला राजस्थान के नवीन 19 ( प्रमुख रूप से 17 ) जिलों में से एक जिला है, जो जयपुर जिले से अलग करके बनाया गया है ।
इस जिले के अन्तर्गत 3 उपखण्ड एवं 3 तहसीलें ही आती है, जो इसे वर्तमान में राजस्थान का सबसे छोटा जिला बनाती हैं ।
उपखण्ड - 1. मौजमाबाद 2. दूदू 3. फागी
तहसीलें - 1. मौजमाबाद 2. दूदू 3. फागी
इस तरह यह राजस्थान का सबसे छोटा जिला बन गया है ।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी नवीन 19 जिलों को 4 अगस्त 2023 शुक्रवार को अंतिम मंजूरी मिल चुकी है इस तरह अब राजस्थान में कुल 50 जिले हो गये है, और 7 अगस्त को नवीन जिला मुख्यालय पर प्रमुख मंत्रियों की उपस्थिति में नवीन जिलों का शिलान्यास सर्वधर्म प्रार्थना एवं पूजा पाठ करके किया गया ।