दुर्गापुर इस्पात कारखाना
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के लिए उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (दिसम्बर 2020) स्रोत खोजें: "दुर्गापुर इस्पात कारखाना" – समाचार · अखबार पुरालेख · किताबें · विद्वान · जेस्टोर (JSTOR) |
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (पश्चिम बंगाल) द्वितीय पंचवर्षीय योजना केे अंतर्गत युनाइटेड किंगडम(ब्रिटेन) केे सहयोग से स्थापित किया गया था।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना (समय-1956से1961)तक रही थी जिसका उद्देश्य -तीव्र औद्योगिकरण था जिसमें विकास दर (4.5प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया तथा 4.2 प्रतिशत प्राप्त किया) योजना लगभग सफल रही यह योजना महालनोविस माॅडल पर आधारित थी
इसी योजना के अन्तर्गत 3 लौह इस्पात संयन्त्रों की स्थापना की गई। जिनमें एक दुर्गापुर इस्पात संयन्त्र(राज्य-पश्चिम बंगाल) तथा 2 अन्य संयन्त्र स्थापित किए गए
राउरकेला इस्पात संयन्त्र (ओडिशा) जो जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया
भिलाई इस्पात संयन्त्र (छत्तीसगढ़) जिसको रसिया (रूस) कि सहायता से स्थापित किया।