दृष्टि पटल

आँख के अंदर प्रकाश-संवेदनशील ऊतक परत
(दृष्टिपटल से अनुप्रेषित)

कशेरुकी जीवों में दृष्टिपटल, आंख के अंदर एक प्रकाश-संवेदी ऊतक पर्त को कहते हैं। आंख की प्रणाली एक लेंस की सहायता से इस पटल पर सामने का दृष्य प्रकाश रूप में उतारती है और ये पटल लगभग एक फिल्म कैमरा की भांति उसे रासायनिक एवं विद्युत अभिक्रियाओं की एक श्रेणी के द्वारा तंत्रिकाओं को भेज देता है। ये मस्तिष्क के दृष्टि केन्द्रों को दृष्टि तंत्रिकाओं द्वाआ भेज दिये जाते हैं।

दृष्टि पटल
दायीं आंख का अनुप्रस्थ-काट दृश्य। कई पशुओं की आंखें मानव से भिन्न होती हैं।
लैटिन रेटिना
ग्रे की शरी‍रिकी subject #225 1014
धमनी केन्द्रीय रेटिना धमनी
एमईएसएच दृष्टि पटल
डोर्लैंड्स/एल्सीवियर Retina

रेटिना की रचना १० स्तरों से मिलकर होती है।

रेटिना के मुख्य विकार संपादित करें

 
मधुमेहज दृष्टिपटलविकृति (diabetic retinopathy) के निवारण के लिए की गयी 'फोकल लेजर सर्जरी'

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

साँचा:आंख साँचा:Visual pathways