देवराज दिनेश हिन्दी साहित्य जगत के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार थे। इनका जन्म 22 जनवरी 1922 को जलालपुर जट्टा, (अब पाकिस्तान) में एवं मृत्यु 12 सितंबर 1987 को दिल्ली में हुई। इन्होंने कई फिल्मों में सुंदर गीत भी लिखे हैं एवं अभिनय भी किया है। भारत मां की लोरी इनकी सबसे चर्चित रचना है।