आचार्य देवेन्द्रनाथ शर्मा (1918 - 1991) हिन्दी लेखक एवं नाटककार थे। वे पटना विश्वविद्यालय एवं भागलपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति भी रहे।

  • हिन्दी भाषा का विकास
  • तुलसी साहित्य : विवेचना और मूल्यांकन
  • भाषाविज्ञान की भूमिका
  • प्रनाम की प्रदर्शनी में (ललित निबंध)
  • अलंकार मुक्तावली
  • शाहजहांम् के आंसू (छ: एकांकी नाटक)
  • मेरे श्रेष्ठ रंग एकांकी
  • नव एकांकी : नदी प्यासी थी
  • भाषा और भाष्य : भाषावैज्ञानिक निबन्ध
  • अमरभारती
  • खट्टा-मीठा
  • राजभाषा हिन्दी : समस्याएँ और समाधान
  • छायावाद और प्रगतिवाद (हिन्दी साहित्य परिषद, पटना कॉलेज द्वारा आयोजित साहित्यिक सप्ताह के अवसर पर पठित निबन्धों का संग्रह)
  • आइना बोल उठा (कलात्मक निबन्धों का संकलन)
  • ब्रजभाषा की विभूतियाँ
  • साहित्य समीक्षा
  • पारिजात-मंजरी (चार मौलिक एकांकी नाटक)


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें