देवेन शर्मा (अँग्रेजी: Deven Sharma) अमेरिका की अन्तर्राष्ट्रीय रेटिँग एजेन्सी स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर्स के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी एजेन्सी ने 6 अगस्त 2011 को अमेरिकी साख की रेटिँग AAA से घटा कर AA+ कर दी थी। जिसके बाद अमरीकी अधिकारियों ने एजेंसी की कड़ी आलोचना की थी। अमेरिका की क्रेटिड रेटिंग घटाए जाने को लेकर शर्मा चर्चा में आए थे। उसके बाद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। एस एण्ड पी ने शर्मा की जगह सिटी बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डगलस पीटरसन को नया प्रेसिडेंट बनाने का ऐलान किया था जिन्होने 12 सितंबर 2011 को अपनी जिम्मेदारी सँभाला। शर्मा 2006 में कायर्कारी वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर स्टैंडर्ड एंड पुअर्स में आए थे। इससे पहले, वह मैकग्रा-हिल कंपनीज में कार्यकारी उपाध्यक्ष (वैश्विक रणनीति) थे। शर्मा मूल रूप से झारखण्ड के निवासी हैं।[1][2]

देवेन शर्मा
जन्म 1956 (आयु 67–68)
धनबाद, झारखंड, भारत
आवास न्यूयार्क सिटी
शिक्षा की जगह बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी
विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी
पेशा स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर्स के पूर्व अध्यक्ष
बोर्ड सदस्यता क्रिस्टल लिमिटेड
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "एस एंड पी के देवेन शर्मा का इस्तीफ़ा". बीबीसी हिन्दी. मूल से 19 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जून 2015.
  2. "एसऐंडपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे देवेन शर्मा". बिजनेस स्टैंडर्ड. मूल से 18 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जून 2015.