देहरादून डायरी

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

देहरादून डायरी जनवरी २०१३ में प्रदर्शित हिन्दी रहस्यमय फ़िल्म है।[1] फ़िल्म सम्मान हत्या (ऑनर किलिंग) जैसे ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है।[2]

देहरादून डायरी
निर्देशक मिलिन्द उकी
अभिनेता अध्ययन सुमन
रंगिनी नंद्वानी
रति अग्निहोत्री
रोहित बख्शी
विशाल भौंसले
अश्विनी कालेस्कर
प्रदर्शन तिथियाँ
  • जनवरी 4, 2013 (2013-01-04)
लम्बाई
110 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

पटकथा संपादित करें

प्रीति ठाकुर (रंगिनी नंद्वानी) आईएएस अफसर फैमिली के अंशुल शर्मा (रोहित बख्शी) से प्यार करती है। प्रीति के पिता एक राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता हैं और इन्हें किसी भी सूरत में प्रीति और अंशुल का आपस में मिलना जुलना पसंद नहीं है। इसके बावजूद प्रीति घर वालों की परवाह किए बिना अंशुल से मिलती है। प्रीति का भाई विशाल एक दिन अंशुल की हत्या कर देता है। अंशुल की मां (रति अग्निहोत्री) अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है, लेकिन ठाकुर फैमिली के राजनीतिक दबदबे के चलते इंसाफ की लड़ाई लंबी होती जाती है। कानूनी लड़ाई को लगातार आगे टलता देख अंशुल का भाई आकाश (अध्ययन सुमन) अपनी मां के साथ इंसाफ की लड़ाई में शामिल हो जाता है।

कलाकार संपादित करें

फ़िल्म में निम्न कलाकार अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हैं।[3][4]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Dehraadun Diary - Bollywood Movie Reviews, Trailers, Wallpapers, Photos, Cast & Crew, Story & Synopsis Archived 2013-10-02 at the वेबैक मशीन एन्टरटेनमेंट डॉट ऑनइण्डिया डॉट इन, अभिगमन तिथी: २९ सितम्बर २०१३
  2. "`Dehraadun Diary` shows fight against corrupt system: Director". मूल से 3 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 सितंबर 2013.
  3. Ragini Nandwani happy with quick jump from TV to filmdom Archived 2013-11-08 at the वेबैक मशीन एनडीटीवी
  4. "Dehradun Diary movie review: Wallpaper, Story, Trailer at टाइम्स ऑफ़ इण्डिया". मूल से 12 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 सितंबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें