द्रव्यमान किसी वस्तु में उपस्थित उसकी पदार्थ(matter) की मात्रा को कहते है । इसका मात्रक किलोग्राम , ग्राम आदि होते है । यह एक आदिश राशि है।

द्रव्यमान ज्ञात करने की विधि : यदि आपको किसी वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करना है तो निम्न चरणों का पालन करें :–

सूत्र – उस वस्तु का भार / गुरूत्वीय त्वरण

द्रव्यमान = W / g , जहां w = भार और g = गुरूत्वी त्वरण हे जिसका मान 9.8 मीटर/सेकेंड ² है

उदाहरण : मान लीजिए आपको किसी मनुष्य का द्रव्यमान ज्ञात करना है जिसका भार 98 किलो है ।

दिया है — w = 98 kg , g= 9.8

सुत्र = w / g = 98 / 9.8 = 10 kg

अतः उस मनुष्य का द्रव्यमान 10 किलो है ।