द्रव्य क्रिस्टल प्रादर्शी टीवी
(द्रव्य क्रिस्टल प्रादर्शी से अनुप्रेषित)
द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी टेलिवीज़न (अंग्रेज़ी:LCD TV) टेलिवीज़न सेट होते हैं, जो द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी तकनीक के प्रयोग से चित्र प्रदर्शित करते हैं। ये टीवी सीआरटी टीवी से अपेक्षाकृत पतले और हलके होते हैं। ये अत्यधिक बड़े आकार में उपलब्ध भी होते हैं। इनके इन्हीं और कई अन्य गुणों के कारण ये सीआरटी टीवी से कहीं बेहतर कहलाते हैं। आरंभ में इनकी कीमत अधिक हुआ करती थी, किंतु नयी तकनीक और स्पर्धा के चलते आज इनका मूल्य भि काफ़ी कम हुआ है।
सन्दर्भ
संपादित करें
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंविकिमीडिया कॉमन्स पर एल.सी.डी. टीवी से सम्बन्धित मीडिया है। |
- Plasma is better than LCD? according to Panasonic in 2006