धनारे कालोनी भारतीय राज्य  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर नगर में शंकराचार्य एवं रानी अवंतीबाई वार्ड में स्थित एक आवासीय क्षेत्र है। इस आवासीय क्षेत्र में मुख्य झिन्ना रोड कहलाता है, जो नर्मदा नदी के तट चिनकी उमरिया तक गया है, इसलिये इसको चिनकी मार्ग भी कहा जाता है।