धनवस्त (धनीवस्त) क्षत्रिय वंशावली में ब्रम्हक्षत्रिय के अंतर्गत आने वाली एक शाखा है। इनका उद्गम यमदग्नि ऋषि से हुआ है , मूल निवास स्थान जौनपुर जिला है। ये प्रायः जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं।

सन्दर्भ https://www.tophindistory.org/2019/01/rajput-caste-surname-gotra-list.html https://www.mahashakti.org.in/2014/10/blog-post.html https://likehindi.com/rajput-caste-surname-gotra-list/ https://en.wikipedia.org/wiki/Brahmakshatriya