धारकोट (अंग्रेजी: Dharkot) पट्टी धारमण्डल तहसील प्रतापनगर, उप तहसील मदन नेगी, विकासखण्ड जाखणीधार जनपद टिहरी गढ़वाल में स्थित है। धारकोट जनपद का मुख्यालय नई टिहरी से लगभग 52 कि॰मी॰ की दूरी पर स्थित है। यह गाँव टिहरी झील के दूसरी ओर स्थित एक ऐतिहासिक गाँव है, जो टिहरी रियासत के समय से ही प्रसिद्ध व विद्वजनों का गाँव रहा है।[1]

  1. "Dharkot Village in Pratapnagar (Tehri Garhwal) Uttarakhand | villageinfo.in". villageinfo.in. अभिगमन तिथि 19 जुलाई 2023.