धीरपुरा एक बड़ा ग्राम है जो हिरनगाँव से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यह पहले एत्मादपुर तहसील में आता था वर्ष 1989 में टूंडला विकासखंड फिरोजाबाद जिले में सम्मिलित किया गया तब यह ग्राम फिरोजाबाद तहसील में आ गया

धीरपुरा
जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
गाँव
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
देशभारत
राज्यउत्तर प्रदेश
ज़िलाफिरोजाबाद
भाषा
 • आधिकारिकहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिन283103
टेलीफोन कोड05612
वाहन पंजीकरणUP 83
वेबसाइटfirozabad.nic.in

इतिहास संपादित करें

इस ग्राम के इतिहास के बारे में ऐसा कहा जाता है कि स्थानीय चौहान सरदार धीर सिंह ने इसकी स्थापना की थी तथा उसी नाम पर उसका नाम धीरपुरा रखा गया यहां चैत्र माह में प्रतिवर्ष एक विशाल मल्लयुद्ध ( दंगल )मेला लगता है जिसमें हजारों व्यक्ति भाग लेते हैं धीरपुरा में होली मिलन का प्रचलन आजादी के बाद से चला आ रहा है। 65 वर्ष से आस-पास क्षेत्र के लोग इसी प्रकार होली मनाते चले आ रहे हैं। इस होली की परंपरा मोहनलाल शर्मा ने प्रारंभ की। उनके बाद उनके पुत्र पंडित नाथूराम शर्मा और इनके बाद मुन्ने खां उर्फ मुन्नालाल इस प्रथा को जीवित रखे हुए हैं। मुन्ने खां ने इस परंपरा को आगे जीवित बनाए रखने के लिए गांव के ही प्रमोद कुमार यादव और इनके भतीजे श्रीनिवास यादव उर्फ गंजे को तैयार किया है। यही नहीं श्रीनिवास और इनके चाचा मुन्ने खां को अपना गुरू मानते हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

1- https://web.archive.org/web/20200603151929/http://www.onefivenine.com/india/villages/Firozabad/Tundla/Dhirpura