धीरेन्‍द्र प्रताप सिंह

धीरेन्‍द्र प्रताप सिंह धीरू,भारत के उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बलरामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लेकर शानदार जीत दर्ज की,उसके बाद 2010 में उनकी पत्नी श्रीमती सविता सिंह गोंडा ~ बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य (MLC) का चुनाव लड़ी और प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की उनका कार्यकाल 2010 - 2016 तक रहा↵बलरामपुर सदर आरक्षित हो जाने के कारण बगल के विधानसभा उतरौला से चुनाव लड़े और मात्र 470 वोटों से चुनाव हार गए पर इनका पुराना रुतबा आज भी जारी है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव है और श्रावस्ती लोकसभा से 2024 की तैयारी में जुटे है,धीरू सिंह की गिनती अवध के मजबूत नेताओ में की जाती है।वो पूर्व में प्रधान,जिला पंचायत सदस्य सहित कई अहम पदों पर रहे है,वर्तमान में उनका भतीजा अविरल सिंह विशाल जनपद बलरामपुर के विकाश खंड हरैया सतघरवा से ब्लॉक प्रमुख है..[1]

धीरेन्‍द्र प्रताप सिंह (धीरू सिंह) / Dhirendra Partap Singh Dheeru
महासचिव कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश

कार्यकाल
2007 से 2012 बीएसपी विधायक
पूर्वा धिकारी पूर्व प्रत्याशी 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती(2019)
उत्तरा धिकारी विधायक बलरामपुर सदर

बलरामपुर

जन्म बलरामपुर
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.

बाहुबली विधायक