धुराळा यह एक मराठी मूवी है जिसे डायरेक्ट किया है समीर विदावंस . यह २०२० की सबसे पहली रिलीज़ हुई मराठी फिल्म है . यह फिल्म एक ग्रामपंचायत के इलेक्शन पर आधारित है और इस फिल्म में कॉमेडी भी बहुत अच्छी तरीकेसे दिखाई गयी है .

सारांश संपादित करें

धुराळा इस मराठी फिल्म की कहानी गाव के ग्रामपंचायत इलेक्शन पर आधारित है . गाव में सरपंच पद पर आधारित इस फिल्म में काफी कॉमेडी भी आपको देखने को मिलती है

फिल्म में शुरुआत में जो गाव का मुखिया यानी सरपंच होता है उनकी मौत हो जाती है . और उस परिवार में सालो से सरपंच यह पद उनके घर में रहा है . उस परिवार का नाम उभे होता है . और यहाँ से ही यह फिल्म शुरू होती है .सरपंच के मौत के बाद उस गाव में सरपंच पद पर जो भी राजनीति होती है यही इस फिल्म की कहानी है .

कलाकार संपादित करें

  • कुश चौधरी        ---  नवनाथ उभे ( दादा )
  • नुपुर दुवाड़कर     ---  PR Team Member
  • प्राजक्ता               ---  लता हरीश घद्वे
  • प्रियदर्शन जाधव    ---  PR Person
  • सिद्धार्थ जाधव      --- हनुमंत उभे
  • उमेश कामत        ---  अतुल
  • अलका कबूल        ---  ज्योति ताई उभे
  • सोनाली कुलकर्णी --- मोनिका हनुमंत उभे
  • प्रसाद ओक          --- हरीश उभे


सन्दर्भ संपादित करें