नई विश्व व्यवस्था
वैश्विक राजनीति के सन्दर्भ में नई विश्व व्यवस्था (new world order) से आशय इतिहास के उस कालखण्ड से है जिसमें विश्व के राजनैतिक चिन्तन में तथा अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के शक्ति संतुलन में नाटकीय परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस वाक्यांश के अलग-अलग अर्थ निकालए जाते हैं किन्तु यह किसी सीमा तक एक 'विश्व सरकार' से सम्बन्धित है, चाहे वह सकारात्मक अर्थ में हो या नकारात्मक अर्थ में।