नकुल दुबे,भारत के उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के महोना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लिया। [1]

नकुल दुबे
चित्र:रविन्द

कार्यकाल
2007 से 2012

राष्ट्रीयता भारतीय

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा ने नकुल दुबे को अपना नया ब्राह्मण चेहरा बनाया है. वर्ष 1984 में विद्यान्त हिन्दू डिग्री कॉलेज लखनऊ से बीए और 1987 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री लेकर इन्होंने लखनऊ हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इसके बाद राजनीति में रुझान होने से वर्ष 2007 में महोना से बसपा के सिंबल पर विधायक निर्वाचित हुए.

बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नकुल दुबे को सीतापुर का लोकसभा प्रभारी बनाया गया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में नकुल दुबे लखनऊ से मैदान में उतरे थे. यहां पर भाजपा के राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी. बसपा के नकुल दुबे 64449 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

इन्होने अपने जीवन काल मेंं बहुजन समाजवादी का बहुत प्रचार किया है।

मूल निवासी -- काशीरामपुर (ज्ञानपुर)भदोही


सन्दर्भ संपादित करें

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.