नगमा सहर एक भारतीय पत्रकार हैं।[1] नगमा एनडीटीवी समाचार नेटवर्क के हिंदी समाचार चैनल 'एनडीटीवी इंडिया' में संपादक है, और चैनल के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे सलाम जिंदगी के होस्ट हैं।[2]

नगमा सहर
जन्म 5 दिसम्बर 1974 (1974-12-05) (आयु 50)
भारत
पेशा न्यूज ऐंकर और एनडीटीवी पत्रकार
कार्यकाल 1996 से अब तक
जीवनसाथी राजीव श्रीवास्तव
बच्चे इरा तज़ीन

1999 से टेलीविजन की दुनिया में काम कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अच्छी समझ रही है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "स्त्री शक्ति संवाद:टीवी मीडिया के प्रति कम हो रही विश्वसनीयता पर चिंतन जरूरी, एंकर नगमा सहर ने टीवी न्यूज़ के भविष्य पर रखे विचार".
  2. "नगमा सहर".[मृत कड़ियाँ]