नदीन गोर्डिमर (20 नवम्बर 1923 – 13 जुलाई 2014) साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्राप्त कथाकार। दक्षिण अफ्रीका में जन्मी, पली, पढ़ी और बढ़ी नादीन व्यापक मनुष्य संवेदना के बारीक-शिल्प की कथाकार हैं। रंगभेद और उपनिवेशवाद के विरूद्ध काले बहुसंख्यकों के अधिकार और आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया। स्त्री की वासना-छवि की पारंपरिकता को खंडित करते हुए उन्होंने कथा-वस्तु और कथा-शिल्प की एक भावुकता रहित शैली रची।

नदीन गोर्डिमर
नदीन गोर्डिमर, 2010
जन्म20 नवम्बर 1923
Springs, Transvaal,
दक्षिण अफ्रीका संघ
मौत13 जुलाई 2014(2014-07-13) (उम्र 90 वर्ष)
जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
पेशालेखक
भाषाअंग्रेजी
राष्ट्रीयतादक्षिण अफ्रीकन
विधाउपन्यास, नाटक
उल्लेखनीय कामsThe Conservationist,
Burger's Daughter,
July's People
खिताबBooker Prize
1974
नोबेल पुरस्कार
1991
जीवनसाथीGerald Gavron (1949–?; divorced; 1 child)
Reinhold Cassirer (1954–2001; his death; 1 child)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  • लूट (नदीन गोर्डिमर की एक कहानी)