नमुचि
नमुचि एक प्रसिद्ध दानव का नाम है जो मय दानव का भाई और प्रजापति कश्यप का दनु के गर्भ से उत्पन्न पुत्र था। उसका वध उसके सौतेले बड़े भाई देवराज इन्द्र ने किया था। इसी से रूष्ट होकर उसके छोटे भाई शुम्भ निशुम्भ ने देवराज इंद्र से उनका इंद्रासन छीन लिया। महाभारत में नमुचि और इन्द्र की कथा का विस्तारपूर्वक वर्णन मिलता है। ऐसा महाभारत में वर्णित है कि नमुचि का वध करने के बाद उसका कटा हुआ सिर देवराज इन्द्र का पीछा करने लगा था बाद में देवराज इन्द्र ने उसके उस सिर से अपने परदादा ब्रह्मा की सहायता से पीछा छुड़वाया था।