नयाखेड़ा ग्राम

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बसई ब्रत्त के अन्तर्गत गाँव

नयाखेड़ा ग्राम मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बसई ब्रत्त के अन्तर्गत आता हैं। जिसकी आबादी ६००० के लगभग हैं। जिसके एक तरफ माताटीला बांध और दूसरी तरफ फारेस्ट एरिया हैं। ग्राम में सिचाई के लिए नहर और कुओ का प्रयोग किया जाता हैं। नयाखेड़ा में प्रसिद्ध गौरी माता मंदिर हैं। जहाँ पर हज़ारों श्रद्धालु प्रत्येक सोमबार और हर वर्ष नवरात्री में विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।