नरकटियागंज सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र

नरकटियागंज रेलवे जंक्शन से 3 किलोमीटर की दुरी पर नरकटियागंज - बेतिया मार्ग के किनारे सशस्त्र सीमा बल ( एस एस बी ) का प्रशिक्षण कैंप और शिविर है। एसएसबी गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करती है।नेपाल व अन्य पड़ोसी मुल्कों की सीमा जो भारत से सटी है उनकी सुरक्षा में यह बल लगी रहती है। तस्करी , आतंकवाद के अलावा देश को हानि पहुचाने वाले तत्वों पे ये निगरानी रखती है और कार्यवाही करती है। नरकटियागंज के एसएसबी कैंप में देश के कोने कोने से बहाली और प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए युवक और जवान आते हैं।