नरोत्तम लाल जोशी राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष थे। 29 फरवरी 1952-1957 । कांग्रेस विधायक, झुंझुनूं । इसकी सदस्य संख्या 160 थी ।नरोत्तमलाल जोशी का जन्म 16 दिसंबर 1914 को झुंझुनू में हुआ. प्रारंभ से राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े होने के कारण उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और सामंती शोषण के खिलाफ प्रजामंडल आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई. स्वाधीनता के बाद प्रदेश में वर्ष 1952 में हुए पहले आम चुनाव में वह विधानसभा के सदस्य बने और उन्हें 31 मार्च 1952 को प्रथम राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष के रूप में चुना गया. श्री जोशी मार्च 1952 से 25 अप्रैल 1957 तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे. उनका निधन 3 दिसंबर 1994 को जयपुर में हुआ.

सन्दर्भ संपादित करें