नलदुर्ग किला
नळदुर्ग का किला महाराष्ट्र का सबसे बडा जमिनी किला है. यह किला 3 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. माना जाता है की यह किला नल राजा ने बनाया था. किला भारत के इतिहास की उत्कष्ट निर्मिती को दर्शता है. किले में मुख्य तह आकर्षण नर-मादी धबधबा है. यह किला महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के नळदुर्ग शहर में है.