नलिन सोरेन भारत के झारखण्ड राज्य की शिकारीपाड़ा विधानसभा से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं। २०१४ के चुनावों में वे झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के उम्मीदवार परितोष सोरेन को 24501 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए।[1]

नलिन सोरेन

विधायक-शिकारीपाड़ा, झारखण्ड
कार्यकाल
दिसंबर 2014 से दिसंबर 2019

जन्म 28-03-1948
शिवतल्ला, दुमका
राष्ट्रीयता भारतीय

झारखंड की दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने जीत दर्ज की है. नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को 22,527 वोटों से हराया. नलिन सोरेन को कुल 5,47,370 वोट मिले वहीं सीता सोरेन को सिर्फ 5,24,843 वोट मिले।[2]

  1. "भारत निर्वाचन आयोग-विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन 2014 के रूझान एवं परिणाम". मूल से 28 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2014.
  2. "दुमका से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन जीते". प्रभात खबर. अभिगमन तिथि 8 जुलाई 2024.