नल-नील रामायण के पात्र हैं। वे शक्तीशाली वानर थे । नल विश्वकर्मा के और नील अग्नी के पुत्र थे । उन्होंने समुद्र के ऊपर सेतु (राम सेतू) के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । नल-नील जिस भी वस्तु को पानी में फेंकते थे । वह वस्तु कभी भी पानी में नही डूबती थी।

स्वयंसेवक श्रीलंका के लिए एक पुल का निर्माण करते हैं