नल आम तौर से धात से बना एक यंत्र होता है जिससे घरों और साथारण जनसंख्या पानी प्राप्त करती है। यह पानी कभी किसी जलाशय से जुड़ा हो सकता है तो कभी बोरिंग आदि से प्राप्त होता है। मिलने वाला पानी कभी पीने योग्य होता है तो कभी केवल नहाने और बरतन और कपड़ों के धोने के के काम में आता है।

एक पानी के नल का चित्र

नल कई बार रबर और पीतल के भी बने होते है। कुछ धनवान व्यक्ति सोने के नल भी इस्तेमाल करते हैं।

नल का कभी और उपयोग भी होता है। इसे ड्र्म या बैरल से जोड़कर पानी तथा अन्य द्रवों के लिए भी काम में लाया जाता है। कभी नल खड़े और सुराही से भी लगे होते हैं। नल पानी के फ़िल्टर और वॉटर प्यूरिफ़ाइर से भी जुड़े होते हैं।