नागालैण्ड शांति समझौता
नागालैण्ड शांति समझौता, अगस्त २०१५ में भारत सरकार तथा नेशनल सोसलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैण्ड (NSCN) के बीच एक समझौता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भारत सरकार की ओर से इस पर आर एन रवि ने तथा एन एस सी एन की तरफ से इसाक चिसी स्वू ने हस्ताक्षर किये।[1][2][3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ नागालैंड के उग्रवादी संगठन के साथ सरकार ने शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर Archived 2015-08-13 at the वेबैक मशीन (प्रभात खबर)
- ↑ एतिहासिक है नागा शांति-समझौता Archived 2016-03-04 at the वेबैक मशीन (वर्तमान अंकुर)
- ↑ पूर्वोत्तर की शक्ल बदलेगा यह समझौता[मृत कड़ियाँ] (राष्ट्रीय उजाला)