नागिन (1954 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र (1954)

नागिन 1954 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। इसमें वैजयन्ती माला और प्रदीप कुमार मुख्य सितारें हैं। यह 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म रही। इसमें हेमंत कुमार का संगीत है जो बेहद सफल रहा एवं उन्हें उस वर्ष का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

नागिन
निर्देशक नन्दलाल जसवंतलाल
अभिनेता वैजयन्ती माला,
प्रदीप कुमार,
जीवन
संगीतकार हेमंत कुमार (संगीत)
राजेन्द्र कृष्ण (गीत)
प्रदर्शन तिथि
1954
देश भारत
भाषा हिन्दी

सुनील एक दिन शिकार करते समय अनजाने मे एक साँप को मार देता है। नागिन आती है और सुनील को डँसना चाहती है। वह बच निकलता है। देखिए, नागिन उससे किस तरह बदला लेती है

मुख्य कलाकार

संपादित करें
No. Title Artist(s)
1 "बीन संगीत" कल्याणजी, रवि
2 "मन डोले मेरा तन डोले" लता मंगेशकर
3 "तेरे द्वार खड़ा एक जोगी" हेमंत कुमार
4 "सुन रसिया मन बसिया" लता मंगेशकर
5 "याद रखना प्यार की निशानी" हेमंत कुमार, आशा भोंसले
6 "सुन रि सखी" लता मंगेशकर
7 "मेरा दिल ये पुकारे आजा" लता मंगेशकर
8 "जादूगर सैयां" लता मंगेशकर
9 "अरि छोड़ दे पतंग" लता मंगेशकर, हेमंत कुमार
10 "मेरा बदली में छुप गया चाँद" लता मंगेशकर
11 "ओ जिंदगी के देनेवाले" हेमंत कुमार
12 "तेरी याद में जलकर देख लिया" लता मंगेशकर
13 "ऊँची ऊँची दुनिया की दीवारें" लता मंगेशकर


नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें