रसायन विज्ञान में नाम अभिक्रिया (name reaction) उन रासायनिक अभिक्रियाओं को कहते हैं जिनका नाम उसकी खोज करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर है। नाम अभिक्र्याओं के कुछ उदाहरण ये हैं- विटिग अभिक्रिया (Wittig reaction), फ्रिडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया, डायल्स-अल्दर अभिक्रिया आदि।