नारायणपुर भारत के बिहार राज्य के रोहतास जिला अन्तर्गत सूर्यपुरा प्रखंड का एक मुख्य गाँव है। यह NH 120 पर स्थित हैl बिक्रमगंज से 6 km और दावथ से 3 km दूरी पर स्थित यह गांव इस क्षेत्र का प्रसिद्ध गांव हैl पास में बहती काव नदी पर बना पुल इस गांव को दूर दूर तक पहचान दिलाया है l इस गांव में स्थित Canara Bank, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डॉक्टर , ट्यूशन सेंटर , जलपान गृह, बस स्टॉप आदि सुविधाएं पड़ोसी गांवो की जरुरतों को भी पूरा करते हैं l

नारायणपुर
—  गाँव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला रोहतास
तहसील सूर्यपुरा
निकटतम नगर बिक्रमगंज, सासाराम
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,भोजपुरी
आधिकारिक जालस्थल: gov.bih.nic.in/
बिहार के जिले

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें