जन्‍मतिथि -- 10.नवंबर, 1929
     वैवाहिक स्थिति -- विवाहित
     शैक्षणिक योग्‍यता -- एम.ए.
      व्‍यवसाय -- पत्रकारिता,राजनीति
      अभिरूचि -- सामाजिक कार्य, पठन, लेखन
     स्‍थायी पता -- AM-69/70 Sukhliya,Indore

नारायण प्रसाद शुक्‍ल मध्य प्रदेश के एक राजनेता थे। वे विधान सभा के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश सरकार में मन्त्री रहे।

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन

संपादित करें

होल्‍कर कॉलेज इन्‍दौर में अध्‍ययन तथा छात्र आंदोलन का नेतृत्‍व किया. यू.पी. आई. संवाद समिति में सम्‍पादन कार्य किया. 15 वर्षों तक प्रमुख समाचार पत्रों की संवाद समिति में कार्यरत रहे. इन्‍दौर कॉरपोरेशन में 12 वर्षों तक सदस्‍य, डिप्‍टी मेयर तथा 2 वर्षों तक मेयर रहे. अखिल भारतीय मेयर्स कौन्सिल की 7 सदस्‍यीय कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्‍य रहे. खेलकूद संस्‍थाओं के पदाधिकारी रहे. सन् 1972 के आम चुनाव में इन्‍दौर-4 निर्वाचन क्षेत्र से प्रथम बार विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए तथा दिनांक 28 जुलाई, 1972 को मध्‍यप्रदेश विधान सभा के उपाध्‍यक्ष निर्वाचित हुये तथा दिनांक 07.01.1976 तक इस पद को सुशोभित करते रहे. इसके पश्‍चात् दिनांक 08.01.76 से 30.4.77 तक श्री श्‍यामाचरण शुक्‍ल के मंत्री-मंडल में राज्‍यमंत्री रहे।