नालंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

नालंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधान सभा की 243 विधानसभाओं में से एक है। यह अन्य विधानसभा क्षेत्रों जैसे- राजगीर , हरनौत , इस्लामपुर , हिलसा , अस्थाना और बिहारशरीफ के साथ नालन्दा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है।[1]

नालंदा
निर्वाचन क्षेत्र विवरण
राज्यबिहार
आरक्षणकोई नहीं
विधानसभा के सदस्य
वर्तमान विधायकश्रवण कुमार
दलजनता दल
निर्वाचित वर्ष2020

नालंदा में सीडी ब्लॉक नूरसराय और बेन शामिल हैं; सिलाओ सीडी ब्लॉक की ग्राम पंचायतें निरपुर, बड़गांव और सूरजपुर; बिहार सीडी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बियावनी, मघरा, डुमरांव, पचौरी, रानाबीघा और मेघी नागवां; राजगीर सीडी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरनौसा, मेयर, भुई, पिलखी, गौरौर, नहुब, पथरौरा और लोदीपुर.आदि[2]

विधान सभा के सदस्य

संपादित करें
सभा अवधि सदस्य के नाम राजनीतिक दल
सातवीं 1977-1980 श्याम सुंदर प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
आठवाँ 1980-1985 राम नरेश सिंह निर्दलीय
नौवां 1985-1990 श्याम सुंदर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
दसवां 1990-1995 राम नरेश सिंह निर्दलीय
ग्यारहवें 1995-2000 श्रवण कुमार समता पार्टी
बारहवें 2000-2005 श्रवण कुमार समता पार्टी
तेरहवां 2005-2010 श्रवण कुमार जनता दल
चौदहवां 2010-2015 श्रवण कुमार जनता दल
पंहवीं 2015 - 2020 श्रवण कुमार जनता दल
सोलहवां 2020 - पदस्थ श्रवण कुमार जनता दल
  1. "Nalanda Parliamentary Constituencies". elections.in. अभिगमन तिथि 10 March 2014.
  2. "Schedule – XIII of Constituencies Order, 2008 of Delimitation of Parliamentary and Assembly constituencies Order, 2008 of the Election Commission of India" (PDF). Schedule VI Bihar, Part A – Assembly constituencies, Part B – Parliamentary constituencies. अभिगमन तिथि 2013-12-20.

बिहार विधान सभा