नावातल

मध्य अमरिका की ऐक देशिय भाषा

नावातल संपादित करें

नावातल
प्रसार मेक्सिको देश,मेक्सिको फेड्रल डुसट्रिक्ट, मेक्सिको के राज्य पुऐब्ला,वेराक्रूज,हीडालगो,गुऐरेरो,मोरेलोस,ओक्साका,मिचोआकान और ड्यूरांगो
क्षेत्रमध्य अमरीका
कुल बोलनेवाले 15 लाख से अधिक
स्थानअग्यात
भाषाई परिवार
भाषाई वर्गीकरण
उतो आझतेकान

 आझतेकान
 सामान्य आझतेकान
 नावातल, मेक्सिकानो

आधिकारिक स्थिति
राजभाषामेक्सिको
नियामक- ईनस्तीत्युतो नसीयोनाल दे लेंगुआस ईंडीजेनास
भाषा कूट
ISO 639-1 कोई नहीं
ISO 639-2nah
SIL
 
मेक्सिको देश में नावातल का प्रसार।

मध्य अमरिका की ऐक देशिय भाषा। नावातल मध्य अमरिका (मुख्यतः मेक्सिको) मे बोली जानेवाली ऐझटेक मूल की भाषाओं की बोलियों के लिऐ ऐक सर्वसामान्य नाम हैं। नावातल बोलने वालों की संख्या करीब 15 लाख है और यह मेक्सिको की राष्ट्र भाषाओं मे से ऐक है। नावातल की कई बोलियाँ है किंतु यह ऐक दुसरे से सुस्पष्ट नहीं है। तथापि आधुनिक नाआतल बोलियों मे से कोई भी बोली प्रतिष्टित नावातल से सपुर्ण रूप से अभिन्न नहीं है।

ऐझटेक सामराज्य की महानता के शिखर के समय यह सबसे अधिक प्रचलित भाषा थी। ईस भाषा की प्रसिद्दी को दौर 12वी शताब्दी से 16वी शताब्दी तक चलता रहा। उसके पश्चात, नावातल पर स्पेनी आक्रमणो का प्रभाव हुआ और मेक्सिको में स्पेनी अधिक प्रचलित होने लगी।

अधिक जानकारी संपादित करें

साँचा:Chicano languages