नावेद असलम एक भारतीय फ़िल्म टीवी और थिएटर अभिनेता तथा पटकथा लेखक हैं जिन्हें मुख्यतः 1990 में सोनी टीवी पर जारी मेडिकल ड्रामा हॉस्पिटल तथा फ़िल्म छाल (2002) एवं सेहर (2005) में अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने विभिन्न नाटकों के लिए लेखन निर्देशन और अभिनय का कार्य किया है।

नावेद असलम (बाएं), आईएफएफआई (2008)

असलम ने अपनी स्नाकोत्तर 1989 में जामिया मिलिया इस्लामिया से जन संचार में की।[1] वर्तमान में वो अपने दो पुत्रों के साथ रहते हैं।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Magic in Motion - Faculty". मूल से 11 मार्च 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जुलाई 2013.
  2. "Just nine and making films". मूल से 11 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जुलाई 2013.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें