नासिरुद्दीन महमूद
नासिरूद्दीन महमूद तुर्की शासक था, जिसका शासन काल 1246-1265 ई० तक रहा। जो दिल्ली सल्तनत का आठवां सुल्तान बना। यह भी गुलाम वंश से था। बलबन ने षड़यंत्र के द्वारा 1246 में सुल्तान मसूद शाह को हटाकर नासीरुद्दीन महमूद को सुल्तान बनाया ये एक ऐसा सुल्तान हुआ जो टोपी सीकर अपनी जीविका निर्बहन करता था बलबन ने अपनी पुत्री का विवाह नसीरूद्दीन महमूद से करवाया था नासिरूद्दीन महमूद इसका जीवकोपार्जन का महत्वपूर्ण साधन कुरान को लिखकर बाजारों में बेचता था।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंपूर्वाधिकारी अलाऊद्दीन मसूदशाह |
गुलाम वंश 1206–1290 |
उत्तराधिकारी गयासुद्दीन बलबन |
पूर्वाधिकारी अलाऊद्दीन मसूदशाह |
दिल्ली के सुल्तान 1206–1290 |
उत्तराधिकारी गयासुद्दीन बलबन |