नास्सर

भारतीय फ़िल्म कलाकार और निर्देशक

नास्सर (अंग्रेजी :Nassar, Nasser, Nazar और Naaser) इत्यादि नामों से जाने जाते है। इनका बचपन का नाम (महबूब ) था जो बाद में बदल दिया गया। [1][2]ये एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता ,निर्माता तथा निर्देशक है इन्होंने ज्यादातर दक्षिण भारतीय सिनेमा में नकारात्मक किरदार में अभिनय किया है। [3][4][5]नास्सर 2015 की सूपरहिट बाहुबली भाग | में नज़र आये तथा 2016 में बाहुबली भाग || में नज़र आयें।

नास्सर


2010 किर्का

में नास्सर
जन्म महबूब नास्सर
5 मार्च 1958 (1958-03-05) (आयु 66)
चेंगलपट्टु, तमिलनाडु, भारत
आवास वलसरवाक्कम, चेन्नई ,तमिलनाडु ,भारत
पेशा अभिनेता
निर्देशक
निर्माता
कार्यकाल 1985–वर्तमान
जीवनसाथी कमीला
बच्चे 3

फ़िल्मोग्राफी

संपादित करें
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 23 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 31 मई 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2015.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 23 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2015.
  4. "संग्रहीत प्रति". मूल से 23 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2015.
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 23 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2015.