निरुपमा दत्त
निरुपमा दत्त (जन्म १९५५) एक प्रसिद्ध अंग्रेजी पत्रकार , आलोचक , अनुवादक और कवित्री हैं। निरुपमा दत्त पंजाबी मूल की एक नारीवादी लेखिका हैं और पंजाबी व अंग्रेजी में लिखती हैं। "एक नदी सांवली सी" (पंजाबी :ਇੱਕ ਨਦੀ ਸਾਂਵਲੀ ਜਿਹੀ) उनका प्रसिद्ध काव्य संग्रह है जिस के लिए उन्हें सन २००० में दिल्ली साहित्य अकेडमी ने पुरस्कार से समानित किया था। [1] सन २००४ में उन्होंने अजीत कौर से मिल कर कविता की एक पुस्तक "कवितांजली" सम्पादित की और पंजाबी की लघु कथाओं का अंग्रेजी में Our Voices शीर्षक के अधीन अनुवाद किया जो पेंगुअन ने प्रकाशित किया है। [2] उन्होंने पाकिस्तानी लेखिकाओं की एक गल्प पुस्तक "Half the Sky अंग्रेजी में अनुवाद व संपादित की है। [3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Nirupama Dutt | Penguin Books India". मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 दिसंबर 2015.
- ↑ "Nirupama Dutt (poet) - India - Poetry International". मूल से 31 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 दिसंबर 2015.
- ↑ Jolly, Asit (2005-02-10). "Pakistan women authors honoured". बीबीसी न्यूज़. अभिगमन तिथि 2008-01-31.