नीना नायक (जन्म २४ नवम्बर १९५३) बंगलौर दक्षिण से २०१४ लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार थी, इन्होने ३० वर्ष से भी ज्यादा समय तक बच्चो के अधिकारों के लिए कार्य किया है।[1]

नीना नायक

२०१४ लोकसभा चुनाव में ये असफल रहीं।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. अपराजिता रे (२७ मार्च २०१४). "Life-saver builds bonds as she seek votes". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. मूल से 15 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १६ अप्रैल २०१४.
  2. "AAP fields child rights activist against Nandan". Times of India. मूल से 11 मार्च 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 March 2014.