निर्माण कार्य देवी अहिल्याबाई होलकर द्वारा करवाया गया

नीलकंठ महादेव मंदिर, ऋषिकेश
Neelkanth Mahadev, Rishikesh

गढ़वाल, उत्तरांचल में हिमालय पर्वतों के तल में बसा ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल है। नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश के सबसे पूज्य मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष ग्रहण किया गया था। उसी समय उनकी पत्नी, पार्वती ने उनका गला दबाया जिससे कि विष उनके पेट तक नहीं पहुंचे। इस तरह, विष उनके गले में बना रहा। विषपान के बाद विष के प्रभाव से उनका गला नीला पड़ गया था। गला नीला पड़ने के कारण ही उन्हें नीलकंठ नाम से जाना गया था। अत्यन्त प्रभावशाली यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर परिसर में पानी का एक झरना है जहाँ भक्तगण मंदिर के दर्शन करने से पहले स्नान करते हैं।

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से लगभग 3500 फीट की ऊँचाई पर स्वर्ग आश्रम की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। मुनी की रेती से नीलकंठ महादेव मंदिर सड़क मार्ग से 30-35 किलोमिटर और नाव द्वारा गंगा पार करने पर 25 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है।

नीलकंठ महादेव मंदिर की नक़्क़ाशी देखते ही बनती है। अत्यन्त मनोहारी मंदिर शिखर के तल पर समुद्र मंथन के दृश्य को चित्रित किया गया है और गर्भ गृह के प्रवेश-द्वार पर एक विशाल पेंटिंग में भगवान शिव को विष पीते हुए भी दिखलाया गया है। सामने की पहाड़ी पर शिव की पत्नी, पार्वती जी का मंदिर है।

निराकार शिव

संपादित करें

शिव शंकर निराकार है उनका कोई आकार नहीं है यह कथन हमारे धर्म ग्रंथ बताते हैं, भक्त भगवान को अपने भक्ति से खुश करते हैं

भक्ति की कोई जात नहीं होती भक्त तो बस भक्त होता है हर हर महादेव

बिनु पद चलइ सुनइ बिनु काना,कर बिनु करम करे विधि नाना।

आनन रहित सकल रस भोगी । बिनु बानी वक्ता बड़ जोगी।

Name:- Sanjay Chadar Vill-Post Aagasoud Teh-Bina Dist-Sagar Madhya Pradesh-470113