गोर्खाली उपनिवेश

(नेपाल एकीकरण से अनुप्रेषित)

शाह राजवंश के पहले नेपाल यानी काठमाण्डू उपत्यका एक समृद्ध राज्य था । गोर्खाली राजा पृथ्वी नारायण शाह ने १८वीं शताब्दी के मध्य में घाटी के इन राज्यों को पहले आपस में मिलाया और उसके बाद अपने राज्य को गोरखा राज्यकी उपनिवेश सुरु की। उसके बाद नेपाल कब्जा हुआ और कालान्तरमैं गोर्खालीयों नें नेपाल शब्द भी उनसे छीन लिया। [1]

काठमान्डू उपत्यका के विरुद्ध युद्ध की तैयारी करते हुए गोर्खाली सैनिक

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Nepal is a stolen word". रुक्शना कपाली. मूल से 26 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 मार्च 2019.